-
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2022: The candidates who are all eagerly waiting for the CSBC Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2022 to start their preparation. Those candidates have reached the perfect webpage where you can get complete details regarding the CSBC Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2022 along with the Exam Pattern And also we had provided Bihar Police Prohibition Constable Selection Process. So candidates can start their preparation by downloading the given CSBC Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2022 at the bottom of this page.
For any exam, Exam Syllabus plays a major role which helps the candidates to gain maximum marks in the written examination. For that purpose, we had provided CSBC Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2022 in this article. During the preparation of the exam, candidates can check the given CSBC Bihar Police Prohibition Constable Syllabus 2022 to gain more marks in the exam. Furthermore, information candidates can visit the official website of the Central Selection Board of Constable (CSBC) which is www.csbc.org.in.
CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam: 2022
Physical Measurement Test
Physical Endurance Test
Most of the times the Central Selection Board of Constable will follow the below steps to recruit the candidates.
लिखित परीक्षा – (i) आवेदन पत्र के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।
(ii) प्रश्न-पत्र - दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा।
(iii) ओ0एम0आर (OMR ) / उत्तर पुस्तिका :- ओ०एम०आर/ उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति अदृश्य कार्बन प्रति के रूप में केन्द्रीय चयन पर्षद के पास अंतिम चयन सूची प्रकाशित होने के पश्चात एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जायेगी। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी ओ0एम0आर (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा-रौल नम्बर प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों/अनुदेशों के अनुसार करेंगे। उत्तर पुस्तिका (OMR) पर वांछित अनिवार्य जानकारी नहीं भरने अथवा गलत प्रविष्टि करने की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा इसके लिए पर्षद जिम्मेवार नहीं होगा।
(iv) पाठ्यक्रम- लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी (Hindi) 2. अंग्रेजी (English) 3. गणित (Mathematics) 4. सामाजिक विज्ञान Social Science (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान Science (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान (General Knowledge) एवं समसामयिक मामले (Current Affairs) से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
(v) लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे।
(vi) लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी।"
मेधा सूची - मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए मेघा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं, यया- दौड़, ऊँची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी।